रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में हो रही इस बैठक में सरकार आज कुछ अहम मुद्दों पर फैसला ले सकती है।
माना जा रहा है कि यह राज्य कैबिनेट की अंतिम बैठक होगी। कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में आचार संहिता लग जाएगी लिहाजा इसे इस सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक मानी जा रही है। हालांकि, आचार संहिता लागू होते तक सरकार चाहे तो कैबिनेट की बैठक बुला सकती है। बशर्तें अगर कोई एजेंडा हो तो। कैबिनेट में धान की खरीदी समेत कई मसलों पर फैसला लिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक को देखते संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।