रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे सदन में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। साय सरकार का यह पहला बजट सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास का होने का अनुमान है। इस बजट में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की झलक देखने को मिल सकती है। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार बजट में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास से जोड़ने पर फोकस रहेगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाली केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी फोकस रहेगा।
ओपी चौधरी ने लिया भगवान राम का आशीर्वाद
विष्णुदेव साय सरकार थोड़ी देर में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करने के लिए घर से निकल गए हैं। विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे। वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले पहले प्रभु श्री राम एवं माता सीता का आशीर्वाद लिया।