Balrampur News: तीन मानव कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी को हटाया

0
368

 बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम दहेजवार में मिले तीन मानव कंकाल मामले में एसपी वैभव बैंकर ने कुसमी थाना प्रभारी को हटा दिया है। टीआई जितेंद्र जायसवाल को थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया है।

 













दरअसल, मानव कंकाल की पहचान होने के बाद मृतकों के परिजनों ने थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया था। परिजनों ने मीडिया को बताया था कि कुसमी थाना में 27 सितम्बर को कौशल्या ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, मिंटू ठाकुर के लापता होने की सूचना दी थी, लेकिन थाने की पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

परिजनों के बयान को एसपी ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही मृतकों के एक करीबी व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया जायेगा।

 

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर से लगे ग्राम दहेजवार के बंद पड़े फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में 15 नवम्बर को तीन मानव कंकाल मिले थे। आसपास के 20 से 30 मीटर के दायरे में हड्डियां बिखरी पड़ी हुई थी। अंबिकापुर से फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था। मानव खोपड़ी और हड्डियां काफी पुरानी लग रही थी। मानव कंकाल के पास मिले कपड़ों के आधार पर तीनों की पहचान कौशल्या ठाकुर,मुस्कान ठाकुर,मिंटू ठाकुर के रूप में की गई। परिजनों ने तीनों के गुमशुदगी की शिकायत 27 सितम्बर को थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here