Jashpur News: स्कूटी में छिपाकर गांजा की तस्करी, 3 लाख रूपये का गांजा जप्त, UP ले जा रहे थे आरोपी, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

0
81

जशपुर। थाना तपकरा पुलिस को मुखबीर के जरिए एक पुख्ता सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की एक स्लेटी कलर की जुपिटर स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छुपाकर उड़ीसा राज्य से तपकरा, कुनकुरी के रास्ते से होते हुए, अवैध गांजा को बिक्री करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं।

जिस पर तपकरा पुलिस के द्वारा तत्काल सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम बनाकर तपकरा से कुनकुरी मार्ग के बीच साजबहार बिट्टू ढाबा के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान संदेही बिना नंबर की स्लेटी स्कूटी आता दिखाई देने पर, तत्काल पुलिस की टीम के द्वारा उक्त स्कूटी की घेराबंदी कर तलाशी ली गई,तो उसमे एक पिला रंग का थैला मिला, जिसमें 11 पैकेट भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा था व स्कूटी की डिक्की को चेक करने पर उसमे 4 पैकेट में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, इस प्रकार पुलिस के द्वारा कुल 15 पैकेट में 15 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ को बरामद कर जप्त कर लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस के द्वारा स्कूटी सवार दो आरोपी क्रमशः1. विशाल मौर्य, उम्र 19 वर्ष, निवासी पठान टोला, थाना मऊ जिला मऊ (उत्तर प्रदेश)
2. 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया है।













उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में 20(बी) एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  मामले की विवेचना एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह कामरे, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक शिवशंकर राम, हरिराम पैंकरा, शोभित साय पैंकरा व नगर सैनिक सुरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

गौरतलब है कि पुलिस से बचने तस्कर, तस्करी के नए- नए हथकंडे अपना रहे हैं, मगर जशपुर पुलिस के द्वारा अपने सक्रिय मुखबिरी तंत्र को मजबूत किया गया है। विगत दिनों तस्करों के द्वारा अलग अलग प्रकरणों में कार से, फेरी वाला बन मोटर साइकल में कंबल से ढंककर तथा यात्री बस में सवारी बन परिवहन करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा को छुपाकर तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे जशपुर पुलिस के द्वारा विफल करते हुए आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस प्रकरण में तस्करी का मुख्य सरगना अजय यादव नाम का व्यक्ति है, जो की तस्करी के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है, गिरफ्तार दोनो आरोपी तस्करों से जब पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया तो, उन्होंने बताया कि वे बनारस में मजदूरी का काम करते थे, इसी दौरान एक धर्मेंद्र यादव नाम का एक व्यक्ति आया और उनसे बोला कि स्कूटी लेकर संबलपुर(उड़ीसा) जाना है, वहां इसका एक परिचित व्यक्ति है, वो जो पार्शल देगा, उसे लेकर वापस बनारस (उत्तरप्रदेश) ले कर आना है, इस एवज में उन्हें छह हजार रुपए मिलेंगे, जिस पर गिरफ्तार दोनो आरोपी तस्कर स्कूटी से संबलपुर आए, जहां अग्रसेन चौक के पास दो लोग आए, फिर उन्हें लेकर कुछ दूरी पर गए ,जहां और दो लोग आए, जिनके द्वारा एक थैला दिया गया जिसमें टेप से लिपटा गांजा भरा पैकेट था, जिसे लेकर वे वापस बनारस (उत्तरप्रदेश) जा रहे थे।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जप्त मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है , मुख्य सरगना धर्मेंद्र यादव को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिरों से लगातार सूचनाएं मिल रही हैं, ऑपरेशन आघात को और गति दिया जावेगा। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी के विषय में पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जावेगी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here