CG News: एम्बुलेंस और ट्रक में भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, 2 डॉक्टर समेत 6 घायल

0
86

मुंगेली। मुंगेली जिले में एम्बुलेंस और ट्रक आमने-सामने टकरा गए जिसमें एम्बुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं, 6 लोग घायल हुए है। सोमवार को मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर शीतलकुंडा गांव के पास यह हादसा हुआ। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी। ट्रक रायगढ़ से छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी और टक्कर हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट में एम्बुलेंस ड्राइवर जब्बार खान की मौके पर मौत हो गई। एम्बुलेंस में सवार दो डॉक्टर, मरीज और उसके परिजनों समेत 6 लोग घायल हुए। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।













 

थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव के मुताबिक, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here