रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा के लिए पुलिस तैयारियों में जुटी है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। सभा स्थल और उसके आस पास के इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम के लिए 1500 जवानों की ड्यूटी डीजीपी ने लगाई है। पूरे कार्यक्रम में सुुरक्षा इंतजामों के लिए इंचार्ज एडीजी प्रदीप गुप्ता को बनाया गया है।
सुरक्षा में आईजी रैंक के अधिकारियों के अलावा, 3 डीआईजी, 10 आईपीएस, 15 एएसपी, 20 डीएसपी सहित थानेदार और अन्य पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस जवानों की टीम को राजपत्रित अधिकारी लीड करेंगे।
सभा स्थल के पास 6 पार्किंग
6 अस्थाई पार्किंग ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बनाएंगे। ये पार्किंग कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बनेगी। दूसरे जिले से आने वाली गाड़ियों को अलग-अलग रास्तों से शहर में प्रवेश दिया जाएगा। पार्किंग और रूट चार्ट बुधवार की शाम को जारी की जाएगी।





पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से 1500 पुलिस के अधिकारी और जवान पदस्थ रहेंगे। कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाके में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।
– अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी सिटी, रायपुर
