धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चेक-पोस्ट पर वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में रिपोर्ट करने पर एक वन अधिकारी को रविवार को एक पत्रकार को ‘धमकाने’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक क्षेत्रीय समाचार चैनल IBC 24 के रिपोर्टर संदीप शुक्ला की शिकायत पर सीतानदी वन रेंज के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को गिरफ्तार किया गया। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के तहत सीतानदी रेंज राज्य के धमतरी और गरियाबंद जिलों में फैली हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट वन चेक पोस्ट पर वाहनों से की जा रही अवैध वसूली को लेकर पीड़ित पत्रकार द्वारा रिपोर्ट की गई थी जिसके बाद आरोपी फॉरेस्ट रेंज अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग द्वारा मोबाईल फोन पर कॉल के जरिए पीड़ित पत्रकार को घर घुसकर मारने की धमकी दी गई है जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि हम बतौर एक जिम्मेदार न्यूज पोर्टल होने के नाते वायरल ऑडियो के प्रमाणिक होने की पुष्टि नही करते है।