CG News: दंतेवाड़ा और सुकमा में ACB-EOW की रेड, कांग्रेस नेता के घर और ठिकानों में चल रही है जांच  

0
58

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक बार फिर से EOW और ACB की कार्रवाई चल रही है. सुकमा में 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है. जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में टीम ने छापा मारा है. यहां जांच चल रही है.

लखमा के करीबियों के घर में चल रही है कार्रवाई
दरअसल भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले के मामले की जांच चल रही है. इसी मामले में आज शनिवार को दो जिलों के अलग-अलग ठिकानों में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें जांच के लिए पहुंची हैं. सुकमा के जिला मुख्यालय में 4 ठिकानों पर छापा मारकर जांच चल रही है. जिनके ठिकानों पर छापा मारा गया है वो पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा के विधायक कवासी लखमा के करीबी बताए जा रहे हैं.













 

दंतेवाड़ा में भी चल रही है कार्रवाई
सुकमा के अलावा दंतेवाड़ा में भी ये कार्रवाई चल रही है. यहां कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के घर सुबह से ACB की टीम पहुंची हुई है. तामो सुकमा विधायक कवासी लखमा के नजदीकी हैं. तामो के कुम्हाररास स्थित घर में टीम मौजूद हैं. यहां जांच चल रही है. जैसे ही इन दोनों जिलों में छापेमारी की खबर फैली पूरे जिलें में हड़कंप मच गया है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here