रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुशालपुर के अभिराम दास महाराज को प्रयागराज महाकुम्भ में जगतगुरु की उपाधि मिली है. राजधानी रायपुर के कुशालपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के अभिरामदास महाराज जगतगुरु भावानंद पीठाधीश्वर अभिराम देवाचार्य कहलाएंगे.
राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज ने अभिराम दास महाराज को प्रयागराज महाकुम्भ में जगतगुरु घोषित किया है. रामानंद चारों संप्रदाय, दिगंबर, निर्वाणी और निर्मोही अखाड़े व सभी द्वाराचायों की सहमति पर उनका वैदिक मंत्रों और पवित्र विधि से उनका पट्टाभिषेक किया गया.
अभिराम दास महाराज के धर्म के प्रचार-प्रसार, रक्षा और समाजहित में किए गए कार्यों के लिए में जगतगुरु की उपाधि दी गयी है. जिसके बाद से वो अब जगतगुरु भावानंद पीठाधीश्वर अभिराम देवाचार्य कहलाएंगे.