दुर्ग से अयोध्‍या के लिए रवाना हुई आस्‍था स्‍पेशल ट्रेन…रामनाम के भजन कीर्तन से गूंज उठा दुर्ग रेलवे स्टेशन

0
34

रायपुर। श्री रामलला के दर्शन योजना के अंतर्गत पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज बुधवार दोपहर 12:20 बजे दुर्ग से अयोध्‍या के लिए रवाना हो गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री दयाल दास बघेल, समिति संयोजक धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्‍या के लिए रवाना किया।इस बीच रामनाम की गूंज और जयकारे से स्टेशन का पूरा माहौल राममय हो गया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। राम भक्तों की टोली में छह वर्षीय बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों भी शामिल रहे। वहीं दूसरे प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी जयकारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

 











 

भजन कीर्तन से गूंज उठा दुर्ग रेलवे स्टेशन
दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुबह 9:00 बजे से भाजपाइयों एवं श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। संभाग के सभी 20 विधानसभा क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचे हैं। इनमें से कुछ श्रद्धालु अपने साथ ढोल मंजीरा लेकर पहुंचे। वह भजन कीर्तन करते हुए स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद आईआरसीटीसी ने सभी श्रद्धालुओं के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद सभी यात्री ट्रेन में सवार हो गए हैं।

इस ट्रेन में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले के 1344 दर्शनार्थियों का पंजीयन किया गया है। ट्रेन में सुरक्षा प्रहरी और आइआरसीटीसी के कर्मचारी भी यात्रा के दौरान साथ रहेंगे। पंजीकृत यात्रियों के अलावा अन्य कोई भी यात्री ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेंगे। रेलवे द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

रामलला के दर्शन के बाद रायपुर लौटा छत्‍तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था
अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजे श्रीरामलला के दर्शन कर छत्‍तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था आज सुबह रायपुर लौट आया है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर सभी श्रद्धालुओं का ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। विश्व हिंदू परिषद ने माला पहनाकर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। रामलला के दर्शन के बाद रायपुर लौटे सभी राम भक्त जबरदस्‍त उत्‍साहित नजर आए।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here