कोरबा। कोरबा के कटघोरा छुरी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रेलर का चालक अनिश पटेल केबिन में फंस गया। जिसे रेस्क्यू टीम ने 3 घंटे के बाद निकाला।
बताया जा रहा है कि घटना तड़के सुबह 5 बजे की है। एक ट्रेलर में राखड़ भरा हुआ था और वह छुरी से कोरबा जा रहा था। वहीं, छूरी के पास एक ट्रेलर वाहन सड़क पर खड़ा हुआ था। जिसमें राखड़ से भरा ट्रेलर जा टकराया। राखड़ से भरे वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद चालक केबिन के स्टेरिंग में फंस गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क के दोनों तरफ जाम हो गया।






3 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 3 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने निकाला। रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानी से ऑपरेशन को अंजाम दिया। चालक को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।
