सक्ती। चंद्रपुर में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. घटना में बाइक सवार बाल-बाल बचा है. घटना के बाद बाइक चालक और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन बाइक धूं-धूंकर जल गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी चंद्रपुर के पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक से चिंगारी उठी. फिर चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई. हालांकि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना में बाइक के मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है।