अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित एक होटल में कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मनीष गुप्ता था। वह अंबिकापुर कन्या परिसर क्षेत्र का रहने वाला था । मनीष का मोबाइल दुकान सीतापुर में है। बताया जा रहा है कि, गुरूवार दोपहर 12 बजे वह अपने घर से किसी काम से निकला था। शुक्रवार को शहर के रिंग रोड़ नींव बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के कमरा नंबर 103 में कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंची। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।





