छत्तीसगढ़ में गड्ढे में गिरने से 4 साल के मासूम बच्चे की मौत, इनकी लापरवाही आई सामने, जांच में जुटी पुलिस

0
42

 

 























बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि सुकमा जिला के कोंटा में मेमर्स लक्ष्मी एजेंसी फर्म की लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की मौत हुई है।

जाने पूरा मामला :
सुकमा जिले मे ठेका लेकर कार्य कर रहे मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी जो की रायपुर जिले से सम्बंधित है, वह नल जल योजना के तहत कार्य कर रही है, जिसमे इनके द्वारा जगह जगह गड्ढे खोदे गए है। इन गड्ढों को ना तो ढका गया है ना ही इनकी किसी प्रकार की देख रेख हो रही है। जिसकी वजह से हरिनारायण गुप्ता के मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी फर्म द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया। पानी भरने की वजह से बच्चा गड्ढे में गिरा और उसकी जान चली गई। इस मामले में मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चूका है।

दरअसल, दिनांक 05.09.2024 के सूचक मुचाकी बंडी पिता मुचाकी देवा थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेंशन चाक कराया कि ग्राम बालेंगतोग में नल जल योजना के तहत कार्य संचालित करने हेतू गढढा खुदाई किया गया जिसमें पानी भरकर जमा होने के कारण इसका बालक मुचाकी हुंगा उम्र 04 वर्ष जाकर उस गढढे के पानी में गिर गया जिससे बालक मुचाकी हूंगा का पानी में डुबने से मृत्यु हो गया। सूचक कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। संपूर्ण जांच पर कार्य संचालित करने वाले ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता व अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त खोदे गये गड्‌डे को लापरवाही पूर्वक असुरक्षित खुला छोडा गया। जिसके कारण भरे पानी में बालक के गिरकर डूबने से उसकी मृत्यु हो गई थी। उक्त लापरवाही होना पाये जाने से आरोपी ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता व अन्य अज्ञात के विरूद्ध अपराध सदर धारा 106 (1) बी.एन.एस. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here