





रायगढ़। रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में बंद कमरें में महिला और दो बच्चों की साश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव दो तीन पुराना बताया जा रहा है। घर की ओर से बदबू आने के बाद लोगों को शक हुआ। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इसकी सुचना छाल पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, छाल थाना क्षेत्र के कीदा गांव में घटना घट गई है. जहां मां और दो बच्चों की लाश बंद कमरे की खाट पर पड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से घर बंद था. घर से बदबू आने के बाद लोगों को हुआ शक हुआ. और मोहल्ले वासियों ने इसकी सुचना छाल पुलिस को दी. छाल पुलिस मौके पर मौजूद है। मृतक महिला सुकांती साहू दो बच्चे युगल साहू और बेटी प्राची साहू का शव बिस्तर में पड़ा मिला। छाल पुलिस द्वारा रायगढ़ फ्रारेंसिक टीम को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
