रायगढ़: छतीसगढ़ के रायगढ़ के अपेक्स हास्पिटल में 40 साल की महिला का अपरेशन कर पेट से 6 किलो का एक गोला निकाला गया है ।जिले में इस तरह की अब तक की यह सबसे बडी सर्जरी है जिसे हास्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा रश्मि गोयल ,डा मनोज गोयल, डा साक्षी उबेजा, निश्चेतना विषज्ञ डा अरविंद एवम टीम ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया और महिला की जान बचा ली। ऑपरेशन काफी जटिल था ,जिसके लिए दक्ष डाक्टरों की एक टीम तैयार की गई थी ।डाक्टर के मुताबिक महिला की बचेदानी में यह गोला पिछले दो साल से था जिसके कारण उसे यूरिन एवम टॉयलेट में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था महिला का नाम श्रीमती प्रीतम साहू है जो खरसिया छेत्र की रहने वाली हैं।
उनके पेट में असहनीय दर्द होता था ,जिस के लिए वह डाक्टर के पास चेक अप के लिए गई तो उन्हे सोनोग्राफी कराने की सलाह दी गई ,जिससे उसकी बच्चेदानी में गठान का पता चला ।दर्द लगातार बढ़ने से वो अपेक्स हास्पिटल आई जहा उसे सर्जरी कराने को कहा गया ।पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डा. रश्मि गोयल व मनोज गोयल ने उसकी सफल सर्जरी की और बच्चेदानी सहित इस विशाल पिण्ड को बाहर निकाला, जिसका वजन दो जुड़वा बच्चों (6 किलो) के बराबर था। आकार में वह लगभग ३२ से.मि. से भी बड़ा था। अपरेशन के बाद से महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपेक्स हास्पिटल के डाक्टरों को धन्यवाद दिया ।महिला का यह पूरा अपरेशन आयुष्मान कार्ड में किया गया, जिससे अपरेशन में होने वाले भारी भरकम खर्च से भी महिला को राहत मिली.