दंतेवाड़ा. सीएम विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज दंतेवाड़ा से किया है. उन्होंने चितालंका स्थित स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को जोश खरोश के साथ संबोधित किया. कार्यक्रम में सीएम के समक्ष 370 कांग्रेसियों ने भाजपा में प्रवेश किया. सीएम साय ने इन सभी को भाजपा का गमछा गले में डाल कर स्वागत किया. इस दौरान मंच पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी से लेकर वनमंत्री और स्थानीय विधायक चैतराम अटामी भी मौजूद थे.





