CG News: पिकनिक मनाने गए 2 दोस्त नदी में डूबे,1 का शव बरामद, दूसरे युवक की तलाश जारी

0
98

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खारून नदी में दो दोस्त डूब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं SDRF की टीम दूसरे युवक की तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है की दोनों युवक खारुन नदी के पास एनीकेट में पिकनिक मनाने गए थे।

दरअसल, 27 अप्रैल रविवार को दो दोस्त पिकनिक मनाने एनीकेट पहुंचे हुए थे। इस दौरान दोनों खारुन नदी में नहाने उतरे तभी अर्जुन यादव और भूपेश का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों पानी में डूब गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मुजगहन थाने में इस घटना की जानकारी दी। दोनों युवक कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र हैं।













एक युवक का मिला शव

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान एक युवक का शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अर्जुन यादव के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक भूपेश की तलाश की जा रही है।

अंधेरा होने के चलते सुबह चलाया गया रेस्क्यू

घटना रविवार को हुई उस वक्त अंधेरा हो गया था। जिसके कारण सर्च अभियान को सुबह शुरू किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है। बता दें की मृतक अर्जुन नया रायपुर का रहने वाला था। जबकि भूपेश लाभांडी का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here