रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में पिछले अप्रैल से चल रहे रेल रोको आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 16 एक्सप्रेस ट्रेनों शनिवार को नहीं चलेगी।
ये ट्रेन रहेगी आज रद
रेलवे प्रशासन ने जिन ट्रेनों को शनिवार को रद किया है उनमें पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस,हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 17007 सिकंदराबाद-रैकसोल एक्सप्रेस, एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या -एलटीटी एक्सप्रेस, शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईनगर शिर्डी हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
कल और परसो दो ट्रेन रद
नौ अप्रैल को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस और 10 अप्रैल अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी दो ट्रेन
शनिवार आठ अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड- संबलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी, वही पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग संबलपुर जंक्शन-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर रवाना होगी।