रायपुर. तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ क़े राज्य प्रशासनिक सेवा क़े अफसरों कों आईएएस अवार्ड करने दिल्ली में डीपीसी हुई थी. भारत सरकार ने आज आईएएस अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.






आदेश जारी होते ही छत्तीसगढ़ क़े राज्य प्रशासनिक सेवा के ग्यारह अधिकारी प्रमोशन पाकर आईएएस अधिकारी बन गए हैँ.
UPSC ने सौम्या चौरसिया, तीर्थ राज अग्रवाल और आरती वासनिक का प्रोविजीनल केस मानते हुए उनके नाम का लिफाफा बंद कर दिया. इस चक्कर में लीना कोसाम, सौमिल चौबे और पंच भाई का नाम लटक गया. न उन तीनों आरोपी अफसरों का हुआ और न ही लीना, सौमिल और पंच भाई का.
देखिये छत्तीसगढ़ से आईएएस अवार्ड होने वाले ग्यारह अफसरों क़े नाम….
