कोरबा । जिला धर्म सेना द्वारा जिले के 101 परिवारों को गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच घर वापसी कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख और धर्म सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक प्रबल जूदेव सिंह ने सभी लोगों पैर धोकर, एक- एक हनुमान चालीसा, गमछा, कंबल देकर प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान 41 समाज प्रमुख सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक भवन कटघोरा में रविवार मतांतरण कर चुके परिवारों की घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन धर्मसेना द्वारा किया गया। इस दौरान धर्म सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक जूदेव और हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सह सचिव कौशलेंद्र सिंह की उपस्थिति रही। इसमें घर वापसी कार्यक्रम में हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में गए लोगों के पैर धोकर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से उनकी घर वापसी कराई गई। वर्तमान में हिंदू धर्म से सभी समाज के लोग जाल में फंसकर मतांतरित हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी जिले में रहनेवाले हिंदू समाज के दो-दो प्रमुख लोग भी आमंत्रित किए गए थे। घर वापसी कार्यक्रम से जुड़कर हिंदू धर्म में परिवारों की वापसी के लिए अहम भूमिका निभाने वाले समाज प्रमुखों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जूदेव ने कहा कि मेरे पिताजी स्व दिलीप सिंह जूदेव के इस घर वापसी के कार्यक्रम को मैं चलाता आ रहा हूं। आज हिंदुत्व किसी जाति का नही राष्ट्रीयता का प्रतीक है, इतिहास गवाह है जहां हिंदू घटा है, देश बंटा है।





इसलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से भी बड़ा कार्य है, क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा, मंदिर हिंदू नही। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं ये मतांतरण का घिनौना कार्य बंद कर दो अन्यथा इसका दूरगामी परिणाम विचारणीय होगा। जूदेव ने बताया कि मतांतरित परिवारों के पांव पखारकर घर वापसी कराई गई। पिता के घर वापसी कार्यक्रम को निरंतरता रखने के लिए हम पूरी ताकत, मेहनत, लगन से लगे हैं। जब तक आखरी मतांतरित हिंदू दोबारा अपने सनातनी धर्म में नहीं जुड़ता, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे। हमारा मानना है कि मजबूत और संगठित हिंदू भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाएगा। मतांतिरत होकर दूसरे धर्म मे गए लोगों को समझाइश देकर घर वापसी कराई गई। सभी लोगों ने सनातन धर्म अपनाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र पांडे, रामदयाल उईके ,कौशलेंद्र सिंह,राम आश्रय पांडे,विष्णु पटेल, बिलासपुर संभागाध्यक्ष आत्मा पटेल, सुरेंद्र बहादुर, पवन अग्रवाल, पवन गर्ग, बजरंग पटेल, नरेश राजपूत, साकेत शर्मा, राधेश्याम, ज्योति प्रकाश जायसवाल, नवीन गोयल, घनश्याम राठौर, राजा कुशवाहा, प्रकाश शर्मा, एसएस जायसवाल, पीयूष गोयल समेत बड़ी संख्या हिन्दू धर्मावलंबियों के साथ आसपास से आए ग्रामीणजन उपस्थित रहे। राम सेवा समिति भी का सहयोग रहा।
प्रलोभन देकर कराया धर्म परिवर्तन
जिले में हिंदूवादी 17 संगठन हैं। उन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जिनका सम्मान किया गया। धर्म सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पहले पिछड़े क्षेत्र के लोगों का ही मतांतरण हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ सालों में मतांतरण तेजी से बढ़ा और शहरी क्षेत्र में हिंदू धर्म के सभी समाज के लोग इसके शिकार होने लगे। मतांतरण की मुख्य वजह संबंधित धर्म के लोगों की ओर से प्रलोभन देना है। ऐसे परिवारों के हिंदू धर्म में वापसी के लिए घर वापसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
