छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 1200 से अधिक श्रमिकों का हुआ नि:शुल्क परीक्षण, रायगढ़ में हुआ श्रमिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

रायगढ़, 16 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2025 को रजत जयंती वर्ष घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले में आज श्रम विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, ईएसआईसी और ईएसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में श्रमिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। रायगढ़ के न्यू ऑडिटोरियम हॉल, पंजरी प्लॉट में आयोजित इस शिविर में लगभग 1200 श्रमिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, हिमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण सहित महिला श्रमिकों के लिए विशेष स्त्री रोग परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर जीवर्धन चौहान ने श्रमिकों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सराहना की एवं श्रमिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुजाता सुखलाल चौहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामश्याम डनसेना,, भगत, सुखलाल चैहान, सोहन चौधरी, अतिरिक्त औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री राहूल पटेल, उप संचालक एवं सहायक श्रमायुक्त, घनश्याम पाणिग्राही उपस्थित रहे।
सहायक श्रमायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा 18 बड़े कारखानों के द्वारा निकटवर्ती ग्रामों में स्वास्थ्य जॉच शिविर का आज आयोजन कर 3000 से अधिक श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ प्रदाय किया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम रायगढ़ शाखा प्रबंधक श्री राकेश कुमार ने बताया कि नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा लागू SPREE योजना के तहत् पंजीकरण कराने वाले नियोक्तओं के लिए कवरेज से पहले की अवधि में कोई निरीक्षण या कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। इसके साथ ही व्यक्ति (कवरेज) नियोक्ताओं द्वारा घोषित तिथि से मानी जाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने SPREE योजना के अंतर्गत 01 जुलाई से 31 दिसम्बर 2025 तक की विशेष पंजीकरण विंडो आरंभ की है। इस पहल का उदे्श्य ऐसे सभी नियोक्ताओं को ई.एस.आई.सी में व्याप्त करना है जो अभी तक ईएसआईसी के अधिनियम के दायरे में नहीं आए है। योजना के तहत नियोक्ता श्रम सुविधा पोर्टल या एमसीए पोर्टल के माध्यम से स्वयं बहुत ही आसानी के साथ पंजीकरण कर सकते है। साथ ही ईएसआईसी से मिलने वाले नगद हितलाभ एवं चिकित्सा हितलाभ से संबंधित जानकारी दी गई।