रायगढ़
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ ने मनाया सीए डे एवं डॉक्टर्स डे

रायगढ़। रायगढ़ की अग्रणी समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं सीए डे मनाया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों द्वारा रायगढ़ में सेवा दे रहे डॉक्टर्स एवं सीए का उनके क्लीनिक एवं ऑफिस में जाकर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया एवं उनके कार्य एवं समाज में योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गयाl रायगढ़ सीए एसोसिएशन के वरिष्ठ सीए, सीए संजय अग्रवाल, सीए नवीन खजांची, सीए विकास बेरीवाल, सीए अविनाश बेरीवाल, सीए विनय गोयल एवं डॉ आलोक केडिया, डॉ शिव नायक, डॉ नरेश पटेल ,डॉ लोकेश सडंगी का सम्मान किया।
इस गतिविधि में संगठन की जिला अध्यक्ष विनीता अग्रवाल, जिला सचिव मंजू बजिनिया, जिला कोषाध्यक्ष मीना बंसल, शिखा खजांची, सुशीला नहाडिया जी का विशेष योगदान रहा