रायगढ़

Raigarh News:  चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम विजयपुर मारपीट मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या का प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट में भेजा जेल

 

रायगढ़, 15 जून 2025। रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मारपीट की घटना सामने आई जिसमें एक वयस्क युवक और एक नाबालिग बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है।
घटना 14 जून की शाम करीब 6 बजे की है जब ग्राम विजयपुर तालाब के पास कुछ युवकों ने समीर सांडे (उम्र 35 वर्ष, निवासी नयागंज रायगढ़) और 11 वर्षीय बालक, निवासी सम्बलपुर उड़ीसा को बेवजह रोककर अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर हाथ, ईंट, पत्थर तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने समीर की चोट को सामान्य और बालक के सिर की चोट को गंभीर बताया है।
पीड़ितों के बयान के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने रॉबिन चौहान और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 262/25 दर्ज कर BNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 118(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। इसके बाद जब पुलिस ने घटना की गहराई से जांच की तो आरोपी रॉबिन उर्फ रविन्द्र चौहान के मेमोरण्डम पर उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने रॉबिन चौहान और सूरज चौहान (दोनों ग्राम तिलगा निवासी) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही रॉबिन के पास से तलवारनुमा हथियार भी जब्त किया गया है, जिसे उसने जानलेवा हमले में इस्तेमाल किया था। इस साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट की धारा 109(1), 191(2), 193(3), 190 BNS तथा धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराएं और जोड़ी हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी व हमराह स्टाफ ने आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) रॉबिन उर्फ रविन्द्र पिता ललित चौहान उम्र 19 वर्ष
(2) सूरज चौहान पिता ललित चौहान उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम तिलगा थाना चक्रधरनगर रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button