छत्तीसगढ़

CG News: तुमने मेरे साथ अश्लील हरकत किया है तुम्हारा वीडियो मेरे पास है, न्यूड वीडियो वायरल करने धमकी देकर 6 लाख 83 हजार रुपए की वसूली, 6 गिरफ्तार

बलौदाबाजर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आनलाइन भयादोहन कर लाखों रुपए वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया. आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर न्यूड वीडियो वायरल करने एवं पुलिस केस में फंसा देने की धमकी देकर लोगों से लाखों रुपए वसूलने वाले गैंग के 06 आरोपी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों को पूर्णिया बिहार एवं नूह हरियाणा से  हिरासत में लिया गया।  आरोपियों द्वारा शातिर तरीक़े से फोटो वीडियो वायरल करने एवं सेक्सटार्रसन की धमकी देकर लोगों को भयभीत किया जाता है। आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर न्यूड फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर प्रार्थी से पैसा वसूल किया गया.

 

प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 16 जनवरी 2025 को रात्रि 09:00 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान लड़की द्वारा व्हाट्सएप कॉल किया गया, फिर उस लडकी द्वारा कहा गया कि तुमने मेरे साथ अश्लील हरकत किया है तुम्हारा वीडियो मेरे पास है अगर तुमने मुझे पैसा नहीं दिया तो न्यूड फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगी कहा गया। इसके थोड़ी देर बाद दो अनजान व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस वाला बताकर अलग अलग मोबाइल नंबर से प्रार्थी को कॉल करके लड़की के साथ अश्लील हरकत किए हो, तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है कहके रुपए की मांग किया गया। उनकी बातों से डर कर प्रार्थी द्वारा कुल ₹6,83,000 आरोपियों को दे दिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 102/2025 धारा 318(4),308(2),308(6),319(2),351(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पकड़ में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक राजकुमार डहरिया, आरक्षक मोहन मेश्राम, अरविंद कौशिक, साइबर सेल से लहरे एवं महिला आरक्षक उकेश्वरी साहू की पहली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पूर्णिया बिहार से तथा उपनिरीक्षक संदीप बंजारे, सहायक उप निरीक्षक जमील खान, आरक्षक रविशंकर तिवारी की दूसरी टीम द्वारा 01 आरोपी को नूह हरियाणा से हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली लाया गया। आरोपियों से पूछताछ पर सभी आरोपियों द्वारा एक गैंग के रूप में साथ मिलकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल करते हुए, प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर, भयादोहन कर झूठे अपराधिक प्रकरण में फंसा देने की धमकी देते हुए ₹6,83,000 प्रार्थी से वसूल करना स्वीकार किया गया है। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 08.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. कुलदीप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गुजर शिव मंदिर के पास सोहना जिला गुड़गांव
2. बैकुंठ कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
3. राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी टटमाटोली सुदीन चौक थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
4. सावन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी तारानगर मधुबनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
5. निशु कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी सिद्धांत टोला मधनी चौक जिला पूर्णिया बिहार
6. शशि कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी मट्टा बाजार थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds