छत्तीसगढ़

CG NEWS: धर्मांतरण के दबाव से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी और सास-ससुर समेत 4 गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक, लिनेश साहू (30 वर्ष) ने आत्महत्या से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर धर्मांतरण के लिए बार-बार दबाव डालने का आरोप लगाया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास-ससुर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार ने बताया कि लिनेश का विवाह सितंबर 2023 में हुआ था. शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसकी पत्नी करुणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, डेढ़सास किरण साहू, और साली कनिष्का साहू उस पर और उसके परिवार पर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे. मृतक ने इन परेशानियों से तंग आकर यह कदम उठाया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी.

व्हाट्सएप स्टेटस बना सबूत
इस दौरान पुलिस को मृतक का मोबाइल घटनास्थल पर मिला, जिसमें उसने अपने स्टेटस और एक संदेश में अपनी परेशानी का जिक्र किया था. उसने इस संदेश को अपने बहनोई गुलशन साहू को भी भेजा. स्टेटस और संदेश में उसने लिखा कि धर्मांतरण के दबाव और प्रताड़ना के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.

आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद अर्जुनी पुलिस ने मृतक की पत्नी करुणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, और डेढ़सास किरण साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button