छत्तीसगढ़

Jashpur News: नाबालिग बालिका ने पिता ली जान, आये दिन शराब के नशे में करता था लड़ाई-झगड़ा मारपीट, पिता पर किया टांगी से वार

 

जशपुर। थाना बागबहार पुलिस ने 24 घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई. 15 वर्ष की नाबालिग बालिका ने टांगी से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी, मृतक द्वारा आये दिन शराब के नशे में परिवार को मारपीट एवं प्रताणित से तंग आकर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। नाबालिग बालिका के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया है। घटना थाना बागबहार क्षेत्र के एक ग्राम की घटना है। बालिका को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को थाना बागबहार में सूचना मिला कि पास के एक ग्राम का निवासी उम्र 50 साल का शव उसके खाट में पड़ा हुआ है, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी से सिर में वारकर हत्या कर दिया गया है। थाना बागबहार द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 103(1) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जाॅंच एफएसएल अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।

टांगी मारकर हत्या

विवेचना के दौरान पाया गया कि 21 अप्रैल की रात्रि लगभग 09ः30 बजे उक्त बालिका अपने घर से निकलकर पड़ोस के घर के एक परिवार के यहां जाकर रोने लगी, परिवार के सदस्यों द्वारा उससे पूछा गया किः- क्यों रो रही हो ? तब वह बालिका बोली कि उसके पिताजी उम्र 50 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से मार दिया है, खून निकल रहा है।

शराब के नशे में आये दिन लड़ाई-झगड़ा

गवाहों द्वारा अपने कथन में मृतक की नाबालिग बालिका के उपर हत्या का संदेह करना बताने पर उसकी माॅं के समक्ष पूछताछ कर उसका मेमोरंडम कथन लिया गया, मेमोरंडम कथन में उक्त बालिका ने घटना को घटित करना स्वीकार करते हुये बताया कि इसके पिता मृतक आये दिन शराब के नशे में इसे व इसकी माॅं को गाली-गुफ्तार कर लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे, इससे परेशान होकर मृतक की पत्नी 21 अप्रैल के शाम 05 बजे अपने मायके चली गई। इसके बाद बालिका का पिता बस्ती तरफ जाकर शराब पीया और रात्रि लगभग 09 बजे वापस अपने घर में आया। घर में आते ही पुनः शराब के नशे में अपनी पुत्री से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने पर उतारू हो गया, इस पर अचानक आवेश में आकर उक्त नाबालिग बालिका ने घर में रखे टांगी पासा से अपने पिता के सिर में वार कर हत्या कर देना बताई।

विधि से संघर्षरत बालिका उम्र 15 साल के विरूद्ध परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अपराध स्वीकार करना पाये जाने पर उसे 23 अप्रैल को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशोक शर्मा, स.उ.नि. एन.पी. साहू, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, म.आर. 700 पूनामनी बाई इत्यादि का योगदान रहा है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button