CG News: पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर असिस्टेंट ने बनाया कब्जा प्रमाण पत्र, फिर ऊंची कीमत पर फ्लैट बेच दिया
बिलासपुर। पटवारी के असिस्टेंट ने पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर कब्ज प्रमाण पत्र तैयार कर अपार्टमेंट बेच दिया। जब खरीदार कब्जा लेने के बाद नामांतरण करवाने के लिए रिकॉर्ड सुधार हेतु पटवारी कार्यालय पहुंचा तब पटवारी को कब्जा प्रमाण पत्र में सील और अपने फर्जी साइन के बारे में जानकारी मिली। पटवारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले में फर्जी साइन से कब्जा प्रमाण पत्र बनाने वाले पटवारी के असिस्टेंट समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जूना बिलासपुर हल्के के पटवारी उमेंद्र राम बंजारे के फर्जी साइन से कब्जा प्रमाण पत्र जारी हुआ था। उन्हें धोखाधड़ी का पता तब चला जब मकान कल्याण सुंदर अपार्टमेंट के दस्तावेज़ उनके पास नामांतरण के लिए आए। दस्तावेज़ों की जांच में पता चला कि पिंकी मतलानी और उनके पति भरत मतलानी ने अपार्टमेंट साम्ब शिवम पाठक निवासी बैमा को 1 करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपए में बेचा है। नामांतरण के दस्तावेज व कब्जा पत्र को देखने के बाद पता चला कि सील तो उनकी है, लेकिन कब्जा पत्रक में जो हस्ताक्षर हैं, वह उनके नहीं हैं। कब्जा पत्र कहां से और किसने बनवाया, जब पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने खरीदार साम्ब शिवम पाठक से पूछा तो पता चला कि यह कब्जा पत्र उन्हें पिंकी व उनके पति भरत मतलानी ने बनाकर दिया है। फ़र्ज़ी हस्ताक्षर का पता चलने पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली पहुंचकर फ़र्ज़ी हस्ताक्षर से कब्जा पत्र बनाने की शिकायत की है। मामले में पुलिस ने जांच के बाद अपराध दर्ज कर पटवारी के असिस्टेंट समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
फोन काल का कोई जवाब नहीं















पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने धोखाधड़ी की जानकारी लगते ही मामले की सच्चाई जानने के लिए पिंकी मतलानी व उनके पति भरत मतलानी के दोनों मोबाइल नंबरों पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। दोनों तक संपर्क न होने पर पीड़ित ने लिखे पते पर पता तलाश कराया, लेकिन विक्रेता पिंकी व उनके पति का पता नहीं चला।
पटवारी ने घटना का पता चलते ही एसडीएम,तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और उनके निर्देश पर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे। पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में जानकारी सामने आई कि पटवारी के ही असिस्टेंट सलमान खान ने मकान मालिक भरत मतलानी से साढ़े तीन हजार प्राप्त कर मकान मालिक की मिलीभगत से फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र बनाया था।
इस मामले में तहसीलदार मुकेश देवांगन का कहना है कि फर्ज़ी हस्ताक्षर कर कब्जा पत्र बनाने का मामला गंभीर है। यह पहला मामला सामने आया है। ऐसे और मामले न हो इसके लिए पटवारियों को तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने निर्देशित किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा को अपने सुपरविजन में तत्काल कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद दो आरोपियों फ्लैट मालिक भरत मतलानी पिता रमेश मतलानी उम्र 42 वर्ष निवासी मित्रा मित्र नर्सिंग होम के बगल गुरु नानक चौक थाना तोरवा तथा पटवारी के असिस्टेंट 31 वर्षीय सलमान खान पिता सलाम उल्ला खान उम्र 31 वर्ष निवासी तालापारा मरिमाई मंदिर के पास थाना सिविल लाईन को गिरफ्तार कर लिया है।