शहर में महाराजा अग्रसेन जयंती की धूमः रक्तदान शिविर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, 70 यूनिट ब्लड डोनेट
साँप सीढ़ी, पिट्ठूल, ह्युमन लूडो, बॉक्स क्रिकेट, पिकल बॉक्स, बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवक-युवती व बच्चों ने दिखायई अपनी प्रतिभा

जयंती की खुशी में विविध प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों में खेल व प्रतियोगिता को लेकर अपार हर्ष
मिलती है नयी जिंदगी, महापुण्य है रक्तदान – – सुनील लेंध्रा
रायगढ़ टॉप न्यूज 13 सितंबर। शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।
मिनी स्टेडियम में प्रीमियर लीग
अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने बताया कि जयंती महोत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत शहर के मिनी स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी मुकेश गोयल व विनोद महमिया के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 10,30 से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ीगण अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं यह प्रतियोगिता अनवरत फाइनल मैच तक चलेगी। इसके बाद विजयी टीम के सदस्यों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन
अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने बताया कि जयंती के आज दूसरे दिन शहर के रेड क्वीन में सुबह 10. 30 बजे रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन विमल अग्रवाल रक्तवीर के विशेष मार्गदर्शन में किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा, डॉ गौरव अग्रवाल व डॉ सलोनी के विशेष आतिथ्य में किया गया। वहीं सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि रक्तदान के प्रति हमारे समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है जो बेहद हर्ष की बात है। रक्तदान वास्तव में महादान है क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति को नयी जिंदगी मिलती है। इसलिए रक्तदान अवश्य लोगों को करना चाहिए। वहीं उन्होंने सभी रक्तदाताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर मनीष पालीवाल, मनीष दवाई, अमितेष गर्ग, डॉ सोनल केडिया, विनय अग्रवाल जेसीआई, कैलाश अग्रवाल तुलसी, अनिल गर्ग, कविता बेरीवाल, प्रकाश निगानिया, तरुण अग्रवाल संजीवनी सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।















रक्तदाताओं में काफी उत्साह रहा
रक्तदान शिविर आयोजन के प्रभारी विमल अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विगत आठ वर्षों से अनवरत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अब समाज की महिलाएँ भी रक्तदान में अपना नेक योगदान दे रही हैं। इस शिविर में समाज की लगभग 17 महिलाओं ने रक्तदान में अपनी सहभागिता दी। आज सुबह 10. 30 बजे से शाम पाँच बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 70 यूनिट संग्रह किया गया। जो बेहद सकारात्मक रहा। वहीं इस रक्तदान शिविर को भव्यता देने में अमितेष गर्ग, तरुण अग्रवाल संजीवनी, श्रेयश अग्रवाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
रेड क्वीन में मनभावन प्रतियोगिताएं
जयंती महोत्सव के आज दूसरे दिन 13 सितंबर को शहर के रेड क्वीन में दोपहर तीन बजे से मनभावन प्रतियोगिताएं दोपहर तीन बजे ह्युमन लूडो, दोपहर तीन बजे बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता, दोपहर तीन बजे साँप सीढ़ी, शाम चार बजे पिट्ठूल, शाम पाँच बजे स्नूकर, शाम चार बजे बैडमिंटन व शाम पांच बजे पिकल बॉक्स सामान्य पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसे भव्यता देने में सभी प्रतियोगिता के प्रभारीगण सक्रिय रहे। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगीगण रेड क्वीन में आकर प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं हर प्रतियोगिता का अग्र समाज के लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
320 टीम के सदस्यों ने ली भाग
जयंती महोत्सव के अंतर्गत रेड क्वीन में आयोजित विविध मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता में लगभग 320 टीम के सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेकर आज दूसरे दिन के कार्यक्रम को भी यादगार बनाया। प्रतियोगिता को देखने के लिए रेड क्वीन में हजारों अग्र समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही व सभी लोगों के लिए प्रतियोगिता स्थल में हाई टी की व्यवस्था की गई थी। जिसका सभी ने आनंद लिया।
प्रतियोगिता नहीं पारिवारिक मिलन है
वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया का कहना है कि आज के भागम – भाग दौड़ में किसी के पास भी समय नहीं रह गया है सबकी लाइफ स्टाइल बदल गई है। इसलिए महाराजा अग्रसेन कुलदेव जी की जयंती में हम सभी अग्र समाज के लोगों को मिलने का सुखद क्षण मिलता है और पारिवारिक माहौल में विभिन्न मनोरंजनात्मक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित कर अपने जीवन की खुशी को एक दूसरे के साथ शेयर कर स्नेह, एकता भाईचारे और अपनत्व के भाव में वृद्धि भी करते हैं ।और अग्र समाज के सभी व्यक्तियों से मेरा निवेदन है कि हमारे इस स्नेह व एकता को बरकरार रखने में सभी मिलकर सहयोग करें।
आज होगी प्रतियोगिता
मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया व ऐश अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव के तीसरे दिन आज 14 सितंबर को सुबह 6 बजे कमला नेहरू पार्क में जुंबा डांस, जिसके प्रभारी हैं शिव बापोड़िया, आयुष मोदी, रिचा अग्रवाल, रिया अग्रवाल, संजय खेमका, विमल मित्तल, दीपक डोरा, पुरुषोत्तम पीडी, घनश्याम रतेरिया मार्निग वॉकर्स सोसाइटी, रेड क्वीन में शाम चार बजे एयर रायफल,जिसके प्रभारी अमित जिंदल, आशीष डोरा, अंकित अग्रवाल, तरुण संजीवनी, अंशु अग्रवाल (सुहागन) आशुतोष अग्रवाल, संजय (मीना साड़ी) शाम पाँच बजे सब खेलो सब जीतो,प्रभारी रेखा अग्रवाल, कविता बंसल, पूजा सिंघल, ज्योति गोयल, मंजू गर्ग, रिमझिम अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रचित पालीवाल हैं।शाम पाँच बजे मटका फोड़ो,प्रभारी आशुतोष अग्रवाल चरक, तरुण अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुदीप केडिया, शुभम अग्रवाल डोरा, शाश्वत कलानोरिया, ऐश अग्रवाल हैं। शाम छह बजे हुला – हूप,प्रभारी सीमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल हैं। शाम चार बजे खो – खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके प्रभारी नितेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सपना अग्रवाल मोनिका केडिया, मनीषा अग्रवाल, रिंकी तायल, मोनालिसा निगानिया हैं जिसे भव्यता देने में सभी प्रतियोगिता के प्रभारीगण जुटे हैं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अग्र समाज के प्रतियोगीगण प्रतियोगिता के प्रभारियों से संपर्क भी कर सकते हैं।