Raigarh News: सूने मकान का ताला तोडकर नकदी, जमीन के कागजात किया पार, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने सुने मकान का ताला तोडकर नगदी रकम के अलावा जमीन के कागजात और अंकसूची चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जुगरू राम कुर्रे ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कदम चैक में स्थित ग्रामीण बैंक के पास उसका बैग, जूता, चप्पल का दुकान है। जुगरू राम कुर्रे ने बताया कि रोजाना की भांति सुबह 9 बजे वह अपने दुकान चला गया था और दोनों बच्चे स्कूल गए थे और उसकी पत्नी किसी काम के सिलसिले में पत्थलगांव चली गई थी। प्रार्थी ने बताया कि शाम 4 बजे उसकी बेटी स्कूल से जब घर पहुंची तो उसने देखा कि पीछे तरफ का दरवाजा खुला हुआ था। साथ ही तीनों कमरों का ताला भी टूटा हुआ था जिसके बाद उसने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।
प्रार्थी ने जुगरू राम कुर्रे ने बताया कि इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचकर जांच किया तो पाया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के आलमारी में रखे 70 से 80 हजार रूपये नगद के अलावा जमीन के कागजात एवं बच्चों की अंकसूची लेकर फरार हो गया। जिसके बाद उसने कापू थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। बहरहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।