छत्तीसगढ़

CG News: सड़क सुरक्षा को ताक मे रखकर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दर्ज हुआ अपराध, 08 वाहन जप्त, मामले मे सख्त कार्यवाही जारी

सरगुजा। सरगुजा पुलिस को  23 जनवरी  को करीब 16.30 बजे सूचना मिला कि शहर के मुख्य चौक चौराहों पर अज्ञात युवकों के द्वारा स्कापियों, इनोवा एवं अन्य कारों की खिडकियाँ मे बाहर की ओर निकलकर बैठकर स्टंटबाजी करते हुये स्वयं एवं अन्य नागरिकों के जीवन को खतरे में डालकर खतरनाक, तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मुख्य मार्गो मे घूम रहे है। मामले को संज्ञान मे लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल(भा पु. से.) द्वारा पुलिस टीम को मामले मे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए पर हमराह स्टाफ रवाना होकर उपरोक्त वाहनों का पता तलाश किया गया, उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध मे अग्रिम जांच करते हुए चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज अवलोकन कर वाहन कमांक CG/29AC/1487, CG/15/CZ/4967, CG/1E/A/5881, CG/15/EB/4743, CG/15/EF/9972, JH/01/BK/3109, CG/15/ EH/5881, CG/15/EG/3141, CG/ 15/EJ/ 3345, BR/06/DC/7751, CG/15/EH/2824, UP/67/ K/ 4546, CG/15/CZ/4868 व अन्य वाहनों के अज्ञात चालकों के द्वारा उपरोक्त कृत्य किया पाया जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 47/26 धारा 125, 281, 285, 3 (5) बी.एन.एस. एवं धारा 184 मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहनो की तत्काल पहचान कर मामले मे 08 चारपाहिया वाहन क्रमांक (01) इन्नोवा वाहन क्रमांक CG15EH2824 (02) इन्नोवा वाहन क्रमांक UP81BY7272 (03) इन्नोवा वाहन क्रमांक UP65DT5162 (04) स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG15CV2248 (05) स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG15DC6274 (06) स्कार्पियो वाहन क्रमांक JH01CD5513 (07) स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG29A4508 (08)आर्टिगा वाहन क्रमांक GC15EF9972 को जप्त कर वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है, एवं अन्य वाहनों का पता तलाश किया जा रहा है, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना कार्यवाही जारी है।

सरगुजा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि अभिभावक अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने के लिए न देंवे, यातायात के नियमो का पालन करने हेतु जागरूक करें, ऐसे वाहन चालक जो सड़क पर लापरवाही से वाहनों में बैठकर रील बनाते है अथवा प्रदर्शन करने के लिए स्टंट करते पाये जाते है तो सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती से कार्यवाही करते हुए मामले मे सदर धारा का अपराध दर्ज कर उपरोक्त वाहनो को जब्त किया जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button