छत्तीसगढ़

CG News: कार और 12 चक्का वाहन में हुई भिड़ंत, एक की मौत और चार घायल

सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के फंदीगुड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां 12 चक्का वाहन और एक चार पहिया वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया। हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भद्राचलम रेफ़र कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ़्तार काफी तेज़ थी, जिसके चलते यह टक्कर हुई। भिड़ंत के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लंबे समय तक ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बनी रही। लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पहचान की जा रही है और घायलों के परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds