रायगढ़

Raigarh News: अवैध शराब के खिलाफ अभियान: 6 जगह छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 12 जून 2025।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में आज कोतवाली, तमनार, कापू, धरमजयगढ़ और भूपदेवपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 6 आरोपियों से विभिन्न प्रकार की शराब जब्त की है। इन कार्यवाहियों में कच्ची महुआ शराब से लेकर प्लेन देशी व अंग्रेजी ब्रांड की शराब जब्त की गई है।

कोतवाली पुलिस ने आज 12 जून को पंचधारी रोड पावर हाउस के पास आरोपी राजकुमार खलखो (45 वर्ष) निवासी छोटे रेगड़ा से 30 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत ₹6000 आँकी गई, जप्त कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजा।

वहीं तमनार थाना पुलिस ने ग्राम ढोलनारा में मुखबिर सूचना पर दबिश देते हुए सितम्बर भगत (35 वर्ष) से 15 लीटर महुआ शराब जप्त की जिसकी कीमत ₹3000 है।
इसी क्रम में थाना कापू की टीम ने ग्राम धनपुरी में सालिक राम सारथी (50 वर्ष) से 07 लीटर महुआ शराब कीमत ₹700 बरामद की, जबकि धरमजयगढ़ पुलिस ने कल 11 जून को ग्राम मिरीगुड़ा निवासी छोटूराम भास्कर (24 वर्ष) से 09 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब कीमत ₹900 जब्त की है।

भूपदेवपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी। पहली कार्यवाही में 11 जून को पण्डरीपानी मुख्य मार्ग पर सुमरन दास महंत (37 वर्ष) निवासी कोडतराई से 32 पाव प्लेन देशी शराब कीमत ₹2560 बरामद की गई। दूसरी कार्यवाही में ग्राम नहरपाली के स्टार ढाबा में दबिश देकर ढाबा संचालक धर्मेन्द्र कुमार केशरी (36 वर्ष) से कुल 6.060 लीटर अंग्रेजी बियर व शराब जिसकी कुल कीमत ₹2640 आँकी गई, जप्त की गई।

सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इस अभियान में संबंधित थानों के थाना प्रभारियों और पुलिस स्टाफ की मुस्तैदी व सतर्कता सराहनीय रही है। जिले में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button