Stock Market Closing On 24th April 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बेहद शानदार रहा है. बीएसई सेंसेक्स 401 अंकों की तेजी के साथ 60056 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंकों के उछाल के साथ 17,734 अंकों पर बंद हुआ है. इससे पहले सुबह से लेकर दोपहर तक बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. एक बार बाजार लाल निशान में भीआ गया. लेकिन निचले लेवल से बाजार में खरीदारी लौटी. दोपहर बाद खरीदारी लौटने के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार बंद हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि हेल्थकेयर, मीडिया, फार्मा, ऑटो सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर हरे निशान में तो 7 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ तो 15 गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में विप्रो 2.69 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.31 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.31 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.16 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.08 फीसदी, एचडीएफसी 1.02 फीसदी एचडीएफसी बैंक 0.88 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. तो इंडसइंड बैंक 1.24 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.11 फीसदी, सन फार्मा 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
आज के कारोबारी सत्र में भी निवेशकों की संपत्ति में शानदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 266.33 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 264.97 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.36 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई है.