अब 2024 में होगी महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग…जानें वजह 

0
60

Mahindra Thar 5-Door Launching Postponed: व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी 5-डोर महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग को पोस्टपोंड कर दिया है. अब इसे इस साल पेश नहीं किया जायेगा. कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, अब इसकी लॉन्चिंग की नई टाइमलाइन 2024 हो सकती है.

महिंद्रा ने थार एसयूवी को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. जिसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होता है.























पिछले आर्डर की भरपाई में लगी है महिंद्रा
महिंद्रा इस समय अपने मौजूद मॉडल के पेंडिंग ऑर्डर्स की डिलीवरी देने में लगी हुई है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता 8,000 यूनिट्स पर महीने बनाने की है, जिसे बढ़ाकर कंपनी 10,000 तक पहुंचाना चाहती है.

महिंद्रा थार वेरिएंट्स
महिंद्रा अपने मौजूदा मॉडल महिंद्रा थार थ्री-डोर की बिक्री दो कॉन्फ़िगरेशन के साथ करती है, जोकि 4X4 व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव हैं. महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव की बिक्री तीन वेरिएंट्स में की जाती है. रियर व्हील ड्राइव डीजल एमटी, एलएक्स आरडब्ल्यूडी डीजल एमटी ट्रिम वेरिएंट और एलएक्स आरडब्ल्यूडी पेट्रोल एटी वेरिएंट. वहीं इसमें मिलने वाले कलर्स की बात करें तो, एवेरेस्ट वाइट, एक्वामरीन, ब्लेजिंग ब्रॉन्ज, रेड रेंज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे में मौजूद है. इसके अलावा ग्राहक को हार्ड-टॉप, सॉफ्ट-टॉप और कन्वर्टिबल-टॉप का विकल्प मिलता है.

महिंद्रा थार इंजन
महिंद्रा कार के इंजन की बात करें तो, कंपनी इसमें 2.0l एमस्टालिन टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5l एमहॉक डीजल इंजन और 2.2l एमहॉक डीजल इंजन के साथ करती है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है.

महिंद्रा थार कीमत
वर्तमान में कंपनी अपनी महिंद्रा थार की बिक्री पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में करती है. इस एसयूवी की बिक्री बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here