Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऑटो इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि इससे घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और सालाना 100 अरब डॉलर जनरेट होंगे। यह टैरिफ 3 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इस टैरिफ से ऑटो कंपनियों की सेल्स पर असर पड़ेगा और उनकी लागत बढ़ जाएगी। डोनाल्ड ट्रप ने कहा, “यह ग्रोथ को बढ़ावा देगा। हम प्रभावी रूप से 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।” ट्रंप को उम्मीद है कि इस कदम से अमेरिका में फैक्ट्रियां खुलेंगी और उस “हास्यास्पद” सप्लाई चेन को समाप्त किया जा सकेगा, जो अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में फैली हुई है। अपने रुख पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा, “यह स्थायी है।”
ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट
ऑटो इंपोर्ट पर टैरिफ की घोषणा का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। आज शुरुआती कारोबार में ऑटो कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.05 फीसदी गिरावट देखी गई। वहीं, टाटा मोटर्स का शेयर करीब 6 फीसदी गिर गया। यह 5.25 फीसदी या 37.15 रुपये की गिरावट के साथ 670.80 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में यह न्यूनतम 661.35 रुपये तक गिर गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर कल के 2742.90 रुपये के बंद के मुकाबले आज 2696 रुपये तक गिर गया। उधर मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर कल के 11731 रुपये के बंद के मुकाबले आज गिरकर 11650 रुपये पर आ गया।





बाजार में दिख रही तेजी
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.57 फीसदी या 442 अंक की तेजी के साथ 77,721 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.55 फीसदी या 129 अंक की तेजी के साथ 23,616 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
