Gold Price Today: चीन और अमेरिका में व्यापारिक तनाव कम होने के वजह से अब निवेशक सुरक्षित निवेश करने की जगह बाकी विकल्प देख रहे हैं. लिहाजा लगातार सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड 3,216.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जबकि स्पॉट गोल्ड सुबह करीब 10 के आसपास 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,213.88 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है.
क्या है आपके शहरों की कीमत?






सोना का भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 95,280 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 87,350 रुपये है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 95,130 रुपये की दर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 87,200 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 95,130 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना का प्रति 10 ग्राम भाव 87,200 रुपये है. अगर चेन्नई की बात करें तो 24 कैरेट सोना 95,130 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 87,200 रुपये के हिसाब से कारोबार कर रहा है.
चांदी का भाव
अगर चांद की बात करें तो दिल्ली में 97 हजार रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. जबकि मुंबई में सोना का भाव 97,900 रुपये प्रति किलो है. इसी तरह कोलकाता में चांदी 97 हजार रुपये किलो बिक रही है जबकि चेन्नई में इसका भाव 1,08,000 रुपये प्रति किलो है.
इधर, मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड जून 5 कंट्रैक्ट शुरुआती कारोबार में 310 रुपये गिरकर 92,859 पर खुला, जबकि एक दिन पहले ये 93,169 पर बंद हुआ था. इसी तरह सिल्वर फ्यूचर्स में भी शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दिखी. एमसीएक्स पर ये 164 रुपये नीचे गिरकर 95,751 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र के दौरान 95,915 पर बंद हुआ था.
