hark Tank India Season 4: शार्क टैंक इंडिया के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, भारत के अग्रणी डी2सी प्रोटेक्शन प्लेटफॉर्म एको ने देश के छह क्षेत्रीय कलाकारों को एक राष्ट्रीय मंच देने के लिए उनके साथ गठबंधन किया है। इस शो के सीजन 4 में एको ने एक अनूठी पहल के तहत हुनर और रचनात्मकता को खास अंदाज में जगह दी है।
यह साझेदारी एको के सार्थक बदलाव को बढ़ावा देने की सोच को दर्शाती है और कलाकारों को अपने अंदाज में बदलाव की कहानी को पेश करने का मौका देती है।
बदलाव का संदेश लिए हर कला कृति कलाकारों की अनोखी सोच को दर्शाती है:
● उत्तम जी की “इंडिया शाइनिंग” में कालीघाट कला के माध्यम से देश की तरक्की को खूबसूरती से उकेरा गया है।
• हर्षिनी की “एम्पावरिंग वुमन थ्रू एजुकेशन” में शिक्षा को समाज की प्रगति के लिए अहम जरिया बताया गया है।
● ट्रेसपेसर्स की “मॉर्डनाइजिंग एग्रीकल्चर थ्रू एडवांस्ड टेक्नोलॉजी” परंपरा और आधुनिकता के बीच की दूरी को पाटने का प्रयास करती है।
• वार्षिनी रामकृष्णन ने भारतीय रुपये के नोट को एक नए रूप में पेश कर इसे वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की यात्रा से जोड़ा है। इसमें देश की विभिन्न उपलब्धियों को दिखाया गया है।
• भित्तिचित्र कलाकार जिशा मडाई ने अपनी कला में जीवंत रंगों और गतिशील आकृतियों के माध्यम से बदलाव की झलक पेश की है, जिसमें आधुनिकता और पारंपरिक प्रतीकों का सुंदर समावेश है।
• प्रयोगवादी कलमकारी कलाकार हरिनाथ ने अपनी कला में आधुनिक रंगों और पारंपरिक तकनीकों को मिलाकर एक अलग तरह की सौंदर्यशैली उकेरी है।
एको के सीएमओ आशीष मिश्रा का कहना है, “कला में लोगों और विचारों को जोड़ने की अनूठी ताकत होती है। यह पहल कला और कहानी कहने के ज़रिए समुदायों से जुड़ने की हमारी कोशिश का हिस्सा है। यह शार्क टैंक इंडिया की उस सोच के समान है, जो नवाचार और कुछ नया करने की भावना को सामने लाता है। इन प्रतिभाशाली कलाकारों की कला को प्रस्तुत कर एको न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि दर्शकों को भी एक नई और समावेशी सोच अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।”
यह समावेशन इस बात का प्रमाण है कि एको, सामाजिक तथा सांस्कृतिक प्रभाव लाने के लिए काम करने वाली चेंजमेकर कम्युनिटी को आगे लाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बना रहा है। इतना ही नहीं भारत के बीमा क्षेत्र में चेंजमेकर के रूप में अपनी भूमिका को भी मजबूती दे रहा है।
यह पहल इस बात का प्रमाण है कि एको सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव लाने वाले चेंजमेकर्स का समर्थन करने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रहा है। इसके साथ ही, यह बीमा क्षेत्र में एक बदलावकारी ब्रांड के रूप में अपनी भूमिका को भी सशक्त कर रहा है।






