Raigarh News: मरीन ड्राइव के लिए जेलपारा प्रगतिनगर में बुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू, मौके पर पुलिस के आला अफसर समेत बड़ी संख्या में जवान तैनात

रायगढ़। शहर के जेलपारा और प्रगति नगर क्षेत्र में प्रस्तावित न्यू मरीन ड्राइव परियोजना को लेकर शुक्रवार से उपजा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है, सैकड़ों घरों को तोड़ने के नोटिश के बाद शनिवार सुबह एक बार फिर नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल एवं बुलडोज़र के साथ मोहल्ले में पहुँची और मकानों को ध्वस्त करना आरंभ कर दिया। मौके पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित हैं, परंतु भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद स्थानीय नागरिकों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।
जहाँ एक ओर प्रशासन इस परियोजना को ‘विकास’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बता रहा है, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों परिवारों के लिए यहां प्रस्तावित न्यू मरीन ड्राइव गरीबों के घरों को छीनने, उन्हें बेघर करने की त्रासदी लेकर आई है। अब तक तीन दर्जन से अधिक मकान तोड़े जा चुके हैं और कार्रवाई अभी जारी है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्हें किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था, पुनर्वास योजना या समयबद्ध सूचना दिए बिना जबरन उजाड़ा जा रहा है। “हम पिछले 20-25 वर्षों से यहाँ निवास कर रहे हैं। अब अचानक मरीन ड्राइव के नाम पर हमारे आशियाने छीनने की कोशिश की जा रही है” एक महिला निवासिनी ने रोते हुए कहा।
जानकारी के अनुसार, बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनज़र नया शनि मंदिर से लेकर छठ पूजा स्थल तक सड़क निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसके दायरे में जेलपारा और प्रगति नगर के लगभग 200 से अधिक घर आ रहे हैं। नगर निगम ने इन घरों को तोड़ने के लिए पूर्व में नोटिस जारी करने का दावा किया है, जिसे मोहल्लेवासी अस्वीकार कर रहे हैं।
कल देर रात कलेक्टर बंगले का किया था घेराव
जैसे ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ कलेक्टर बंगले पहुंची, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. रात में ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया ताकि हालात नियंत्रण में रहे. वहीं मौके पर रायगढ़ SDM महेश शर्मा पहुंचे थे और लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे.






