छत्तीसगढ़

NET की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में आयोजित कराई जाएं SET परीक्षा, बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को SET परीक्षा नियमित रूप से कराने की मांग की. बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र लिखकर उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया है कि राज्य बनने के बाद महज 6 बार ही SET (State Eligibility Test) की परीक्षा हुई है.

छत्तीसगढ़ में सिर्फ 6 बार आयोजित हुई SET की परीक्षा
बृजमोहन ने पत्र में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के युवाओं और अभ्यर्थियों को लंबे समय से SET (State Eligibility Test) परीक्षा के अनियमित आयोजन की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. राज्य बनने के 25 वर्षों में अब तक मात्र 06 बार ही SET परीक्षा आयोजित की गई है. जो वर्ष 2006, 2013, 2017, 2018, 2019 और 2023 में आयोजित की गई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर NET परीक्षा हर छह माह में नियमित रूप से आयोजित होती है.

उच्च शिक्षा विभाग में भर्ती कि पहले SET परीक्षा कराने की मांग
उन्होंने आगे लिखा, ‘इस असमानता के कारण छत्तीसगढ़ के SET पात्रता प्राप्त युवाओं को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं. यही वजह है कि राज्य के रिक्त पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिल पाता.

 उच्च शिक्षा विभाग में जल्द 700 पदों पर होगी भर्ती
वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग 700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है. ऐसे में इन पदों पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्राथमिकता और अवसर देने के लिए SET परीक्षा का नियमित आयोजन अत्यंत आवश्यक है. इधर, कांग्रेस मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का स्वागत करते हुए कहा राज्य के अभ्यर्थियों के हित में कार्य होना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds