Raigarh News: रायगढ़ में खूनी खेल: समझाने गए व्यक्ति की तलवार से हत्या, गले और सीने पर किया वार

रायगढ़ 4 जुलाई 2025। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने तलवार से हमला कर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक उसे शांत कराने गया था, लेकिन आरोपी ने उस पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
खरसिया थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, तुरेकेला खड़ियापारा निवासी सुकवारा बाई खड़िया ने बताया कि 3 जुलाई को उनके पड़ोसी सम्पत खड़िया के घर छठी का कार्यक्रम था। इस दौरान हंसी-मजाक के बीच जगन्नाथ खड़िया और अर्जुन खड़िया के बीच विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, जिसके बाद अर्जुन गुस्से में वहां से चला गया।
सुकवारा बाई खड़िया ने बताया कि अर्जुन थोड़ी देर बाद अपने घर से तलवार लेकर वापस आया और जवाहर और राम कुमार पर हमला करने की कोशिश करने लगा। तभी सुकवारा बाई के पिता केंदाराम खड़िया ने अर्जुन को समझाने का प्रयास किया। केंदाराम अर्जुन को समझाकर बाहर चले गए, लेकिन अर्जुन तलवार लेकर उनके पीछे-पीछे गया।
घर के बाहर अर्जुन ने केंदाराम खड़िया के गले पर पीछे से जोरदार वार किया, जिससे केंदाराम वहीं गिर गए। इसके बाद अर्जुन ने उनके सीने में भी तलवार से वार कर दिया। अत्यधिक खून बहने से केंदाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन खड़िया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।।






