CG News: स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के बीच खूनी भिड़ंत, लाठी–डंडों और पाइप से हमला, कई घायल

बिलासपुर। तखतपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट ने शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि दोनों पक्षों के छात्र लाठी–डंडों और पाइप लेकर आमने-सामने आ गए। अचानक भड़की इस हिंसा में कई छात्र घायल हो गए और स्कूल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
विवाद ने पकड़ा हिंसक मोड़
चश्मदीदों के अनुसार, दो छात्रों के बीच छोटी सी नोकझोंक ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। कुछ ही देर में दोनों गुटों के समर्थक भिड़ गए और झगड़ा हाथापाई से आगे बढ़कर लाठी–डंडों और लोहे के पाइप से हमले तक पहुंच गया। मारपीट इतनी उग्र थी कि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हो गए। फिलहाल विवाद का असली कारण सामने नहीं आया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत तखतपुर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस बल ने पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के छात्रों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की मौजूदगी में दोनों गुटों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों में नाराजगी















स्कूल परिसर में हुई इस घटना ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। अभिभावकों ने कहा कि छात्र सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से सख्त निगरानी और अनुशासनात्मक कदम उठाने की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।