Raigarh News: घरघोड़ा में मिला खून से सना शव, पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर, फैली सनसनी

रायगढ़: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरापाली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आज सुबह गांव के खेत किनारे एक झोपड़ी के पास 55 वर्षीय व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान नत्थू राम चौहान (55), पिता टत्थू राम के रूप में हुई है। उनका शव उनकी ही बाड़ी में बने बोर घर के पास मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना पाते ही, धरमजयगढ़ के एसडीओपी सिद्धांत तिवारी और घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है ताकि कोई भी सुराग न छूटे। पुलिस ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच तेज कर दी है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग काफी डरे हुए हैं।














