रक्तदान महादान: रायगढ़ में छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ ने किया शिविर का आयोजन

रायगढ़। “रक्तदान महादान” की भावना को चरितार्थ करते हुए, छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ, रायगढ़ के तत्वावधान में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जिससे जरूरतमंद लोगों को समय पर ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध हो सकेगा। यह पहल आयुर्वेद अधिकारी संघ द्वारा की गई एक अनूठी पहल है, जिसमें रेड क्रॉस और डॉ. जगत ने सक्रिय सहयोग दिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी.एम.एच.ओ. डॉ. अनिल जगत, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल, रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. उराव, जिला आयुष अधिकारी डॉ. गौराहा, जिला अध्यक्ष डॉ. कुणाल पटेल, महामंत्री डॉ. अजय नायक, जिला संरक्षक डॉ. मित्र भानु गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. करुणा पटेल, सचिव डॉ. संजीव पटेल, मीडिया प्रभारी डॉ. सक्सेना, डॉ. प्रियंका नायक, डॉ. रवि शंकर पटेल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।