Sarangarh News: अंधे कत्ल का खुलासा; सगा भाई ही निकला हत्यारा, बड़े ने छोटे भाई को डण्डे से पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने महज कुछ घंटों में एक अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। झारखंड से मजदूरी करने आए एक नाबालिग की हत्या के आरोप में उसके सगे बड़े भाई सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले का खुलासा
19 अगस्त, 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि जामजोरी जंगल में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में छिपाया गया है। जांच के बाद, शव की शिनाख्त परमदेव कुमार राम उर्फ राहुल (17), निवासी लातेहार, झारखंड के रूप में हुई।
जांच के दौरान, पुलिस को मृतक के बड़े भाई रूपेश कुमार राम और उसके एक नाबालिग दोस्त पर शक हुआ। पूछताछ करने पर, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की रात को परमदेव शराब के नशे में अपने भाई रूपेश से घरेलू बातों पर झगड़ा और मारपीट कर रहा था। इससे नाराज होकर रूपेश और उसके दोस्त ने डंडे से मारकर परमदेव की हत्या कर दी।
हत्या के बाद, उन्होंने शव को एक प्लास्टिक की बोरी में लपेटकर मोटरसाइकिल पर रखा और जामजोरी के लुदु तालाब के पास जंगल में फेंक दिया।















पुलिस की कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 19 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 20 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में बरमकेला थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए. के. बेक और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।