CG News: पुलिस की बड़ी सफलता: मंदिर में चोरी करने वाले 3 नाबालिग पकड़े गए, नगदी सहित बाइक जप्त

जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस को एक मंदिर में हुई चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के ₹9,030 और घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल (पल्सर CG 11BE 7795) जब्त की गई है।
क्या था मामला?
चांपा के शंकर नगर में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में 27 और 28 अगस्त की रात चोरी हुई थी। मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले अतुल शर्मा ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे मंदिर बंद किया गया था। अगली सुबह जब वे 6 बजे मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के स्टील के दरवाजे पर लगा स्वास्तिक तोड़कर अज्ञात चोर दान पेटी से पैसे चुरा ले गए थे।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना चांपा और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने तीनों नाबालिगों की निशानदेही पर कुल ₹9,030 की नकदी और चोरी में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। इस पूरी कार्रवाई में चांपा थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता और साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।