जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़, फिल्मी अंदाज़ में हुई गिरफ्तारी, 14 लाख रुपये का डीज़ल बरामद

शिवरीनारायण: जांजगीर-चांपा और आसपास के जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का जांजगीर-चांपा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से ₹14 लाख से अधिक कीमत की चोरी की गई 1280 लीटर डीजल और अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।
फिल्मी अंदाज़ में हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तनौद में विजय कुमार साहू नाम का व्यक्ति चोरी का डीजल बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर विजय साहू के पास से 630 लीटर डीजल बरामद किया। पूछताछ में विजय ने बताया कि डीजल चोरी करने वाले लोग रात में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से आने वाले हैं।
इसके बाद, शिवरीनारायण पुलिस ने एक विशेष योजना बनाई। उन्होंने ट्रैक्टर लगाकर रास्ते को दोनों तरफ से बंद कर दिया। देर रात जब स्कॉर्पियो गाड़ी आई, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक पुलिस को धक्का देकर भागने लगा। रास्ते में दोनों तरफ से रास्ता बंद देखकर गाड़ी में बैठे चार आरोपी शीशा तोड़कर भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:















दिलेश कुमार कुर्रे (25), बलौदा
अन्नू सांण्डे (25), बलौदा
विजय कुमार साहू (35), शिवरीनारायण
पुलिस ने बताया कि गिरोह पिछले दो सालों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहा था। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 1280 लीटर डीजल, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार जब्त किए हैं। जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत ₹13.32 लाख से अधिक है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन और एसडीओपी चाम्पा के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) के तहत संगठित अपराध का मामला दर्ज किया गया है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।