IND vs PAK फाइनल से पहले आई बड़ी खबर, कोच ने हार्दिक और अभिषेक की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अपने निर्णायक स्टेज में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह खिताबी जंग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी, जहां टीम इंडिया अपनी अजेय लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने हाल ही में सुपर-4 स्टेज में श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हराया था। यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को केवल 2 रन पर रोककर जीत हासिल की। हालांकि, इस मुकाबले में भारत की फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं भी सामने आईं।
हार्दिक और अभिषेक की फिटनेस पर अपडेट
श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। वहीं, अभिषेक शर्मा भी बीच मैच में थोड़ी परेशानी में नजर आए। तिलक वर्मा भी लंगड़ाते हुए दिखे। फाइनल से पहले इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बड़ा अपडेट दिया। मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिषेक और हार्दिक दोनों को क्रैम्प की समस्या हुई थी। हार्दिक को लेकर हम आज रात और कल सुबह आकलन करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे। लेकिन ज्यादा चिंता की बात नहीं है। अभिषेक बिल्कुल ठीक हैं।
पावरप्ले में भारतीय गेंदबाी
मोर्ने मोर्कल ने भारत की गेंदबाजी रणनीति को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में टीम इंडिया लगातार आक्रामक रुख अपनाकर विकेट निकालने पर ध्यान दे रही है। मोर्कल ने कहा कि अगर आप इस टूर्नामेंट का ट्रेंड देखें तो शुरुआती 10 ओवरों में रन तेजी से बन रहे हैं। नई गेंद पर बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल पा रहे हैं, ऐसे में गेंदबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बेहद कम होती है। पावरप्ले में हमारा मकसद आक्रामक गेंदबाजी करना और विकेट निकालना है। यहां स्विंग बहुत ज्यादा नहीं मिल रही है, इसलिए हमें शुरुआत में ही दबाव बनाना पड़ता है।
IND vs PAK महामुकाबले की तैयारी
अब सबकी निगाहें 28 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल पर टिकी हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान भारत की जीत की लय को तोड़ना चाहेगा, वहीं टीम इंडिया अपने लगातार जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।