Raigarh News: रायगढ़ में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, 6 लाख 40 हजार से अधिक का गांजा बरामद, रायगढ़ और उत्तर प्रदेश की महिलाएं शामिल, दो गिरफ्तार, UP में की जा रही थी सप्लाई

रायगढ़– रायगढ़ पुलिस ने शनिवार शाम एक बड़ी कार्रवाई में गांजे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस चौकी जोबी की टीम ने ग्राम कुर्रु में एक महिला के घर से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गांजे का बड़ा जखीरा बरामद
पुलिस चौकी जोबी की टीम ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर ग्राम कुर्रु निवासी अनीता बाई अगरिया के घर पर छापा मारा। पुलिस को देखकर अनीता घबरा गई। तलाशी लेने पर उसके घर से 62 पैकेट में कुल 64 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 6,40,000 रुपये है।
पूछताछ में अनीता ने बताया कि यह गांजा उसके गिरोह के अन्य सदस्यों सरस्वती साहू (रायगढ़), मनोज उर्फ छोटू साहू (रायगढ़) और लवकेश पांडे (उत्तर प्रदेश) ने ओडिशा से लाकर उसके घर में छिपाया था। यह गांजा ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश भेजा जाना था।
दो गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह की दूसरी सदस्य सरस्वती साहू को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि वह गिरोह के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में थी।
पुलिस ने अनीता बाई अगरिया और सरस्वती साहू दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हालांकि, गिरोह के तीन अन्य सदस्य मनोज साहू, लवकेश पांडे और उसका एक साथी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।















इस सफल अभियान में चौकी प्रभारी लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।