छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद

जशपुर, 28 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो मोटरसाइकिल चोरी करने वाले और चार चोरी का माल खरीदने वाले शामिल हैं। यह मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत का है।

मामले का विवरण:

प्रार्थी राकेश कविराज, निवासी महावीरपुर, संजय नगर, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर ने चौकी पंडरापाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 1 अगस्त 2025 को अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-15DN-8405) से कांवड़ यात्रा के लिए चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायबुड़ा आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल पर खड़ी की और जल चढ़ाने चला गया। 2 अगस्त 2024 की सुबह जब वह लौटा, तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। आसपास पतासाजी करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद उसने मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट के आधार पर, चौकी पंडरापाठ में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 317(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी:

विवेचना के दौरान, पुलिस ने मोटरसाइकिल और चोरों का पता लगाने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और तकनीकी टीम की मदद भी ली। इसी दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरापाठ के दो संदिग्ध – हीरालाल रवि (उम्र 21 वर्ष) और एक 17 वर्षीय नाबालिग – कुछ दिनों से अधिक पैसे खर्च कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि उन्होंने कुछ गलत काम करके पैसा कमाया है।

पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। शुरू में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव के आगे वे टूट गए और गायबुड़ा से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने जिला बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम उमको और गिरजापुर से दो मोटरसाइकिलें तथा थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत साप्ताहिक बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग व्यक्तियों को बेचा था:

मोटरसाइकिल क्रमांक CG15DN8045 को विजय रवि (उम्र 39 वर्ष), निवासी नवापारा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (छ.ग.) को 5,000 रुपये में।

मोटरसाइकिल क्रमांक CG15CR3600 को धन साय रवि (उम्र 45 वर्ष), निवासी छिछली (र), चौकी पंडरापाठ, थाना बगीचा, जिला जशपुर (छ.ग.) को 7,000 रुपये में।

मोटरसाइकिल क्रमांक CG15DP3288 को मनोज कुमार रवि (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना बतौली, जिला सरगुजा (छ.ग.) को 14,000 रुपये में।

मोटरसाइकिल क्रमांक CG14ML4017 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग को 8,000 रुपये में।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों की निशानदेही पर चोरी की चारों मोटरसाइकिलें उनके खरीदारों से बरामद कर लीं और चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए वाहनों के मालिकों के संबंध में जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

हीरालाल रवि (उम्र 21 वर्ष), निवासी केरापाठ, चौकी पंडरापाठ, थाना बगीचा (छ.ग.)

विजय रवि (उम्र 39 वर्ष), निवासी नवापारा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (छ.ग.)

धन साय रवि (उम्र 45 वर्ष), निवासी छिछली (र), चौकी पंडरापाठ, थाना बगीचा, जिला जशपुर (छ.ग.)

मनोज कुमार रवि (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना बतौली, जिला सरगुजा (छ.ग.)

दो 17 वर्षीय नाबालिग विधि से संघर्षरत बालक

पुलिस ने मामले में दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और चार बालिग आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस पूरे मामले की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश कुजूर, आरक्षक राजेश्वर भगत, और रमेश गृही, तथा साइबर सेल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने चौकी पंडरापाठ क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरों और चार चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदने वालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button